उत्तराखंड दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, पारिवारिक समारोह में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के तहत उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे। वह यहां अपने परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और छह फरवरी को भतीजी के विवाह समारोह में भाग लेंगे।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय, बिथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का अनावरण करेंगे। साथ ही, वह यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने जाएंगे, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।
इस दौरान उत्तराखंड के कई प्रमुख नेता भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह फरवरी को गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय परिसर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।