उत्तराखंड: आज होगी कैबिनेट बैठक, योग नीति और सहकारी समितियों की नियमावली पर हो सकती है चर्चा
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, बुधवार को राज्य सचिवालय में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस बैठक में विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों की नई नियमावली का प्रस्ताव भी कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।
इस प्रस्ताव के अंतर्गत सहकारी समितियों के निष्क्रिय सदस्यों को भी मतदान का अधिकार प्रदान करने का प्रावधान है। साथ ही, निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण से संबंधित अध्यादेश को राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद इसकी नियमावली तैयार की जानी है। इस नियमावली का मसौदा भी कैबिनेट में विचार के लिए पेश किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, बैठक में योग नीति, उच्च शिक्षा, राजस्व, वित्त, और कार्मिक जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।