उत्तराखंड: जरूरतमंदों को मिलेगा शव घर तक पहुंचाने में सहायता, सीएम धामी ने जारी किए निर्देश
हल्द्वानी में एक बहन को अपने भाई का शव गाड़ी की छत पर बांधकर घर ले जाने की घटना ने शासन और समाज को झकझोर कर रख दिया। इस संवेदनशील मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए एक मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जरूरतमंद परिवारों को शव को घर तक ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस प्रक्रिया में कोई कठिनाई न हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एयर एंबुलेंस की सुविधा के उपयोग और प्रक्रिया को भी एसओपी में शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी जरूरतमंद इस सेवा का लाभ उठा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि मृतक के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी जरूरतमंद को इन परिस्थितियों में असहाय महसूस नहीं करना चाहिए।
बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस कदम का उद्देश्य ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना और जरूरतमंद परिवारों को समय पर सहायता प्रदान करना है।