उत्तराखंड: रोडवेज बसों का ठहराव अब केवल अधिकृत ढाबों पर, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
अब रोडवेज की बसें केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी। ड्राइवर और कंडक्टर मनमानी कर अवैध ढाबों पर बसें रोकेंगे तो कार्रवाई होगी। महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने इस संबंध में सभी सहायक महाप्रबंधकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि देहरादून-दिल्ली, देहरादून-नैनीताल, टनकपुर-देहरादून, देहरादून-हरिद्वार-अंबाला, चंडीगढ़-देहरादून, दिल्ली-नैनीताल, और टनकपुर-दिल्ली जैसे मार्गों पर पहले से अधिकृत ढाबे और रेस्टोरेंट तय हैं। लेकिन, यह पाया गया है कि कई चालक और परिचालक बसों को अवैध ढाबों पर रोकते हैं, जहां यात्रियों से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं, जिससे निगम की छवि खराब हो रही है।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: शीतकालीन पर्यटन और राज्य विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उच्चस्तरीय बैठक
महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया है कि जब तक नए ढाबे अधिकृत नहीं किए जाते, बसों का ठहराव केवल पहले से निर्धारित ढाबों पर ही किया जाए। आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।