Uttarakhand पहाड़ी पर घायलों को बचाने उतरी एसडीआरएफ अटकी कार, खाई में गिरी क्रेन…, बाल-बाल बची चार जिंदगी
बाल-बाल बच गई ऋषिकेश कौडियाला के पास हुए हादसे में आज चार जिंदगियां । पहाड़ से पालटकार जा अटकी कार और वही ंक्रेन गहरी खाई में गिर गई।उत्तराखंड में हो रहे लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही है। आज भी चार जिंदगी बाल-बाल बच गई। ब्रेक फेल होने के कारण सुबह कोडियाला से आगे साकनीधार में एक क्रेन खाई में गिर गई और एक कार पहाड़ी पर जा अटकी । जिसमें चार जिदंगियां बाल बाल बच गई। सूचना मिलने के तुरंत एसडीएआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया।जानकारी से पता चला की पंजाबी यात्रियों की गाड़ी खराब होने पर उन्होंने क्रेन मंगवाई थी। क्रेन ने कार को टो किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर क्रेन के भी ब्रेक फेल हो गये और जिस कारण दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी क्रेन। इस दौरान पहाड़ी पर अटक गई कार जो की क्रेन से बँधी हुई थी |सुचना के अनुसार दो व्यक्ति कार में और दो क्रेन में सवार थे। समय पर ब्यासी स्थित एसडीआरएफ पोस्ट से सब इंस्पेक्टर नीरज चौहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक टीम तुरंत रेस्क्यू के लिए साकनीधार की ओर रवाना हुई। मुके पर पुछ कर एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया।रेस्क्यू कर जे स्विफ्ट में फंसे लोगों को निकाला गया एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले स्विफ्ट में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।
इसे भी पढ़े :इंतजार हुआ समाप्त: मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से मिली राहत… नैनीताल, देहरादून समेत इन जिलों में हुई भारी बारिश
टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि स्विफ्ट कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी और पहाड़ी पर अटकी पड़ी थी, जो कभी भी नीचे गिर सकती थी। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर, पहले खाई में स्विफ्ट कार में फंसे दो घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उन्हें तुरंत देवप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद क्रेन का भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर देखा कि क्रेन में फंसे बाकी बचे दो व्यक्तियों में से एक गंभीर रूप से घायल थे , जिसे रोप रेस्क्यू के माध्यम से स्ट्रेचर के साथ ऊपर लाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई।