Uttarakhand

उत्तराखंड: सीएयू पर 25 करोड़ की अनियमितताओं का आरोप, पुलिस जांच लगभग पूरी

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) पर बीते तीन वर्षों में 25 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने इन आरोपों की 70% जांच पूरी कर ली है और अगर आरोप सही पाए गए, तो संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

शिकायत के अनुसार, सीएयू के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सीईओ पर नियमों को दरकिनार कर 2022 से 2024 के बीच करीब 25 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। इसके साथ ही, पूर्व अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला का कार्यकाल नियमों के खिलाफ जाकर एक महीने के लिए बढ़ाए जाने की बात भी सामने आई है। ये शिकायत खुद एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों द्वारा पुलिस को दी गई है।

सीएयू को 13 अगस्त 2019 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से उत्तराखंड में क्रिकेट संचालन की मान्यता मिली थी। उस समय प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि यह मान्यता राज्य के क्रिकेटरों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगी। हालांकि, इसके बाद से ही एसोसिएशन लगातार विवादों में घिरा रहा है।

यह भी पढ़ें:सौर ऊर्जा को बढ़ावा: सौर कौथिग मेला शुरू, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और शेष आरोपों की जांच पूरी होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *