उत्तराखंड: पौड़ी में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस; चार की मौत की आशंका, कई घायल - Hindustan Prime
Uttarakhand

उत्तराखंड: पौड़ी में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस; चार की मौत की आशंका, कई घायल

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ, जब श्रीनगर के लिए जा रही एक मिनी बस खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं।

घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। मिनी बस (नंबर UK12PB0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी। तहसील पौड़ी के कोठार बैंड के पास यह बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस में करीब 18 लोग सवार थे।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बचाकर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य को तेज किया। साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *