Uttarakhand News: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, कस्तूरी मृग के मांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के जोशीमठ वन प्रभाग की जोशीमठ रेंज में वन्यजीव तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। वन विभाग द्वारा अपराध रोकथाम के लिए जारी निर्देशों के तहत सुराईथोटा अनुभाग के कोशा रिजर्व क्षेत्र में दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
15 दिसंबर को जोशीमठ रेंज की एक चार सदस्यीय टीम गश्ती पर थी, जब टीम लीडर ने दो संदिग्धों को देखा। टीम के अन्य सदस्यों की मदद से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। जांच के दौरान तस्करों के पास से कस्तूरी मृग की ग्रंथि, मांस और शिकार में प्रयुक्त हथियार बरामद हुए।
तस्करों को आवश्यक प्रक्रिया के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए तस्करों का विवरण
- भान बहादुर शाही, निवासी जार्जी, तहसील करनाली, जिला जुमला, नेपाल
- प्रेम बहादुर शाही, निवासी जार्जी, तहसील करनाली, जिला जुमला, नेपाल
वन विभाग की टीम
- कुलदीप नेगी (वन दरोगा)
- कलम सिंह बिष्ट (वन आरक्षी)
- रोहित कुमार (वन आरक्षी)
- निर्मल रंजन (वन आरक्षी)
वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वन्यजीव तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।