Uttarakhand News- छोटी दिवाली के शुभ मुहूर्त पर उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा, जलते दिए से पूरे घर में लगी भीषण आग
Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Jollygrant में Displaced Area Athurwala के वार्ड संख्या 8 में एक मकान में दीये से आग लग गई। बता दे की देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। जिसके बाद मकान मालिक और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
साथ ही वही जिसके तुरंत बाद सूचना पाकर Police और Fire Brigade भी मौके पर पहुंची। वही, जिसके बाद Councilor Sandeep Negi ने कहा कि उनके वार्ड में Dhoom Singh Bisht का मकान है। जिसमें Kiran Devi पत्नी Surendra Rana किराए पर रहती है। घर में रखे दीये से आग लगने के कारण बेडरूम में रखा सारा सामान जल गया।
साथ ही वही सूचना के मुताबिक आपको बता दे की आग लगने के कारण किचन में रखे हुए सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा। वही, Kiran Devi ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उन्होंने किराए पर मकान लिया था। आग से TV, Fridge, Furniture, Wardrobe और Kitchen का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद उनका और उनके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। बता दे की किरण देवी के पति सुरेंद्र राणा होटल लाइन में बाहर काम करते हैं।