उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल: ठंड के बीच गर्म पानी में होगी तैराकी, खास तैयारियां जारी
टिहरी झील में कायकिंग, कैनोइंग और रोइंग की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियां की जा रही हैं। झील में इन खेलों के लिए अलग-अलग लेन बनाई जाएंगी। कैनोइंग का एक हिस्सा सलालम प्रतियोगिता के लिए शिवपुरी में आयोजित होगा। वहीं, राफ्टिंग की प्रतियोगिता टनकपुर में होगी।
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैराकी प्रतियोगिताएं जनवरी-फरवरी के दौरान होंगी। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में तीन स्विमिंग पूलों के पानी को गर्म रखने के लिए 16 हॉट वाटर पंप लगाए जाएंगे।
पानी के खेलों के आयोजन के लिए यूरोप में प्रचलित ठंड के मानकों को ध्यान में रखा गया है, क्योंकि यूरोप को वॉटर स्पोर्ट्स का केंद्र माना जाता है। वहां के खिलाड़ियों को अत्यधिक ठंड में प्रदर्शन करने की आदत होती है। इसी तरह उत्तराखंड में भी खिलाड़ियों को ठंडी परिस्थितियों में खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करना होगा।
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव ने जानकारी दी कि टिहरी में जनवरी के दौरान तापमान 20 से 26 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इसके बावजूद, खिलाड़ियों को यूरोप जैसे ठंडे वातावरण में अभ्यास का अनुभव है, जो उन्हें इन प्रतियोगिताओं में मदद करेगा। जिन खेलों में तैराकी शामिल है, वहां पानी गर्म रखने के लिए ऑटोमैटिक मशीनों का उपयोग किया जाएगा।