उत्तराखंड: पॉलिथीन फैक्टरी में भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां तैनात
मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया की एक पॉलिथीन बनाने वाली कंपनी में रविवार देर रात भयंकर आग लग गई, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। रात करीब 10 बजे हुए इस हादसे में धमाकों की आवाज के साथ आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी गईं। दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं।
घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उत्तम शुगर मिल के सामने स्थित बागला पॉली फिल्म्स फैक्टरी की है। कई वर्षों से स्थापित इस फैक्टरी में आग के समय अधिकांश कर्मचारी छुट्टी के कारण मौजूद नहीं थे। जो कुछ कर्मचारी अंदर थे, वे सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। आग की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारियों को सूचित किया, और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें :यमुना वैली: आत्मनिर्भर संस्था की पहल से बनी दुनिया की पहली हर्बल वैली, जुड़ीं 1000 महिलाएं
हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि लपटें आसमान तक उठने लगीं और धमाके होने लगे। आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास की अन्य फैक्टरियों को खाली करा लिया गया। साथ ही, उन फैक्टरियों की बिजली काट दी गई ताकि कोई और नुकसान न हो। दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मिलकर राहत और बचाव कार्य में लगी रहीं। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।