Uttarakhand

उत्तराखंड मौसम: तापमान में गिरावट जारी, बर्फबारी के लिए जरूरी है बारिश, जानें अगले चार दिनों का पूर्वानुमान

हालांकि बीते कुछ दिनों से सुबह-शाम और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन पर्वतीय जिलों में बर्फबारी के लिए बारिश का इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश होने से तापमान में तेजी से गिरावट आती है, और जब तापमान शून्य डिग्री तक पहुंचता है, तभी बर्फबारी संभव हो पाती है।

फिलहाल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में केवल एक बार बर्फबारी हुई है, जबकि आमतौर पर नवंबर की शुरुआत से ही उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलती है। इसका असर मैदानी क्षेत्रों के तापमान पर भी पड़ता है, और सर्द हवाएं दिन-रात ठंडक बढ़ा देती हैं। हालांकि, इस बार मानसून की विदाई के बाद बारिश न होने के कारण तापमान बर्फबारी के अनुकूल नहीं बन पा रहा है।

यह भी पढ़ें :उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग मार्च 2025 तक होगी तैयार, भूस्खलन के कारण दो माह रुका था निर्माण

अगर आंकड़ों पर गौर करें तो गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, बर्फबारी के लिए तापमान का शून्य पर पहुंचना आवश्यक है, लेकिन बारिश की कमी के चलते यह संभव नहीं हो रहा। वहीं, अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *