उत्तराखंड

उत्तराखंड हाईकोर्ट: जी. नरेंद्र बने मुख्य न्यायाधीश, आधिकारिक अधिसूचना जारी

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड निकाय चुनाव: 30 हजार कर्मचारी और 18 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, रैंडम ड्यूटी के लिए सॉफ्टवेयर तैयार

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 24 सितंबर को न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी। उत्तराखंड हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी 10 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुई थीं। इसके अतिरिक्त, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जी.एस. संधावालिया को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। विधि मंत्रालय ने सोमवार को इन नियुक्तियों की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *