उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग के 158 गैरहाजिर चिकित्सकों की सेवा समाप्त, खाली पदों पर होगी नई भर्ती
प्रदेशभर के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों में तैनात 158 चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। ये सभी डॉक्टर लंबे समय से अस्पतालों से बिना सूचना के नदारद थे। इनमें से 60 डॉक्टरों ने तैनाती के बाद जॉइनिंग ही नहीं की थी, 59 डॉक्टर बिना बताए गैरहाजिर थे, और 39 डॉक्टर अपनी परिवीक्षा अवधि के दौरान गायब थे।
स्वास्थ्य विभाग ने इन डॉक्टरों की बर्खास्तगी की मंजूरी दे दी है और अब इन खाली पदों पर नई भर्ती की जाएगी। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए कठोर कदम उठा रही है। विभिन्न जिलों में बर्खास्त किए गए डॉक्टरों में सबसे अधिक संख्या ऊधमसिंह नगर जिले की है, जहां 21 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त की गईं।
यह भी पढ़ें :38th National Games: खेल मंत्री ने कहा – उत्तराखंड के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेंगे राष्ट्रीय खेल
इस प्रकार की कार्रवाई से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लापरवाह और गैरहाजिर चिकित्सकों के खिलाफ इस तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।