उत्तराखंड में पहली बार विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का आयोजन
उत्तराखंड में पहली बार विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव करेंगे। इस सम्मेलन में देश-विदेश के आयुर्वेद विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
चार दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने और इसके प्रचार-प्रसार पर विचार-विमर्श किया जाएगा। विशेषज्ञों द्वारा 600 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही, तीन दिन तक इंटरनेशनल असेंबली का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न देशों में स्थापित आयुष चेयर के प्रतिनिधि आयुर्वेद से संबंधित चर्चाओं में भाग लेंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर और अधिक पहचान दिलाना और इसके प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति तैयार करना है। 12 से 14 दिसंबर तक इंटरनेशनल असेंबली के सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, श्रीलंका, इटली, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर सहित कई देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
कांग्रेस के लिए अब तक 6500 से अधिक डेलीगेट्स ने पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही आयुर्वेद फार्मा कंपनियों द्वारा 300 से अधिक स्टॉल्स पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आम जनता के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 12 आयुष क्लीनिक भी संचालित की जाएंगी।