उत्तराखंड निकाय चुनाव: नामांकन का आखिरी दिन आज, आयोग ने नियमों में दी राहत
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की सुविधा के लिए शनिवार और रविवार को एसबीआई की कई शाखाओं, कोषागार और उप कोषागार खुलवाए, ताकि वे नामांकन के लिए आवश्यक बैंक खाता खोल सकें। हालांकि, प्रत्याशियों को बैंक खाता खोलने में दिक्कतें आ रही थीं।
सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। निर्वाचन आयोग ने इस स्थिति को देखते हुए नियमों में थोड़ी सहूलियत दी है। अब प्रत्याशी बिना बैंक खाता खोले भी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, बशर्ते कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम समय तक बैंक खाते की जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया कि बैंक खाता खोलने में देरी होने पर नामांकन दाखिल करने में रुकावट न आए। प्रत्याशी एसबीआई के अलावा किसी भी अन्य बैंक में खाता खुलवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :देहरादून:रेड टेप के शोरूम में देर रात भीषण आग से मची अफरा-तफरी
बीते तीन दिनों में बड़ी संख्या में नामांकन हुए हैं, और सोमवार को इस प्रक्रिया का अंतिम दिन है।