उत्तराखंड: गांधी और शास्त्री जयंती पर मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि, गूंजा गांधी का प्रिय भजन
उत्तराखंड में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजकीय आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपिता के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए…’ की गूंज ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने महात्मा गांधी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिए याद किया और शास्त्री जी के ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य और अहिंसा की शक्ति का प्रतीक है। उनके सिद्धांत आज भी हमारी जीवनशैली को मार्गदर्शन देते हैं। लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी। उन्होंने सभी से इन महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।कार्यक्रम में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी सचिवालय में दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गांधी जी के भजन ‘वैष्णव जन’ का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें जीवन के मानवीय मूल्यों की गहराई समाहित है। उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनके विचार और सिद्धांत आज भी समाज को बेहतर बनाने की दिशा में प्रेरित करते हैं।इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी महात्मा गांधी और शास्त्री जी के जीवन और उनके योगदान को याद किया।
यह भी पढें-दिल्ली को गड्ढा मुक्त बनाने की मुहिम: मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज का निरीक्षण अभियान