Uttarakhand

उत्तराखंड: क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारी, कैंप-होटलों में 60% बुकिंग पूरी

क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचते हैं। मुनि की रेती, तपोवन, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम जैसे क्षेत्रों के होटल और हेंवलघाटी क्षेत्र के कैंप पहले से ही बुक हो रहे हैं। इन स्थानों पर 60 प्रतिशत तक ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है, जिससे होटल और कैंप व्यवसायियों में खुशी का माहौल है। हालांकि, ठंड के कारण राफ्टिंग उद्योग के लिए यह समय थोड़ा धीमा है।

लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, तपोवन और आसपास के क्षेत्रों में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। पर्यटक गरुड़चट्टी, रत्तापानी, घट्टूगाड़, फूलचट्टी, बैरागढ़, मोहनचट्टी, नैल और बिजनी जैसे इलाकों के कैंपों में ठहरते हैं। इन कैंपों में पर्यटकों के लिए बॉनफायर और डीजे जैसे मनोरंजन के विकल्प उपलब्ध होते हैं।

कैंप संचालकों का कहना है कि इन कैंपों में प्रति व्यक्ति शुल्क करीब ढाई हजार रुपये है, जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना, साथ ही शाम के स्नैक्स शामिल हैं। डीलक्स और सुपर डीलक्स कैंपों के लिए यह शुल्क चार से पांच हजार रुपये तक हो सकता है।

होटलों में भी पर्यटकों के लिए खास तैयारियां की जाती हैं। डीजे और बॉनफायर के साथ शानदार अनुभव दिया जाता है। होटल संचालकों का कहना है कि उनकी बुकिंग भी तेजी से बढ़ रही है।

दूसरी ओर, राफ्टिंग कारोबारियों के लिए यह साल चुनौतियों से भरा रहा है। ठंड के कारण राफ्टिंग की मांग में कमी देखी गई है। पर्यटकों की प्राथमिकताएं बदलने से उनका उत्साह थोड़ा कम है।

यह समय स्थानीय उद्योगों के लिए खुशियों और चुनौतियों का मिला-जुला अनुभव लेकर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *