उत्तराखंड: चकराता के मोठी में छानी में भीषण आग, 14 पशुओं की मौत
देहरादून के चकराता क्षेत्र में एक दो मंजिला आवासीय छानी में भीषण आग लग गई। इस आग में 14 जिंदा पशु जलकर मर गए और छानी में रखा अनाज और खाने-पीने का सामान भी पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया।
आग लगने की घटना रात के समय हुई, जब परिवार के सदस्य अपने घरों में सो रहे थे। आग की लपटें इतनी तेजी से फैल गईं कि परिवार के सदस्यों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा।
यह भी पढ़ें :ऋषिकेश में गंगा किनारे अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आग लगने के कारणों की जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।