उत्तराखंड: चकराता में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, छह दोस्त घायल
सुबह चकराता के पास एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। देहरादून से चकराता की ओर जा रही एक तेज गति वाली कार, त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पैरापिट तोड़कर गहरी खाई में गिर गई।
इस कार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थीं। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के जरिए सीएचसी चकराता पहुंचाया।
यह भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन: 92 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली
थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति चिंताजनक है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन तेज रफ्तार में था। जानकारी के अनुसार, सभी यात्री देहरादून के निवासी हैं और सुबह 3:00 बजे लोखंडी घूमने के लिए निकले थे।