उत्तराखंड :70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड: आधार से पंजीकरण, कैशलेस इलाज की सुविधा”
2018 में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जिसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है।
इस योजना में उत्तराखंड के 5.37 लाख परिवारों को शामिल किया गया था।अब, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आधार नंबर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सके। इससे प्रदेश में रहने वाले उन बुजुर्गों को लाभ मिलेगा, जो अभी तक इस योजना के अंतर्गत नहीं आते थे।
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर, जल्द जारी होगा भुगतान
2019 में राज्य सरकार ने भी सभी 23 लाख राशन कार्डधारकों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की थी, जिसका खर्च राज्य सरकार वहन कर रही थी। अब केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई है।