उत्तराखंड : 223 करोड़ की परियोजना से भीमताल और भवाली में पानी की समस्या का होगा समाधान, 5700 परिवारों को मिलेगा कनेक्शन
भीमताल और भवाली में पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए पेयजल निगम 223 करोड़ रुपये की लागत से नए ट्यूबवेल और पानी के टैंक बनाएगा। इसके साथ ही, पेयजल लाइन भी बिछाई जाएगी और लोगों को कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। इस योजना से यह उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान होगा।
भीमताल के लिए 135 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसके तहत 9 नए ट्यूबवेल और 17 पानी के टैंक बनाए जाएंगे। साथ ही, 180 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी और 3500 घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। भवाली के लिए 88 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के तहत 7 नए ट्यूबवेल और 8 पानी के टैंक बनाए जाएंगे, साथ ही 110 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी और 2200 घरों को कनेक्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: पिथौरागढ़ की ग्लेशियर झीलों का होगा विस्तृत अध्ययन, अर्ली वार्निंग सिस्टम की तैयारी शुरू
विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है और शासन को भेजने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वर्ल्ड बैंक से धन मिलने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जिससे दोनों क्षेत्रों में बढ़ती आबादी के लिए पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ होगी और पानी की समस्या का समाधान होगा।