उत्तराखंड : 14 जल विद्युत परियोजनाओं की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी सरकार
सरकार गंगा और उसकी सहायक नदियों पर प्रस्तावित 14 जल विद्युत परियोजनाओं की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने जा रही है। कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में केवल पांच परियोजनाओं को लाभकारी बताया है।
हालांकि, सरकार का मानना है कि सभी 14 परियोजनाएं विवादरहित हैं और इन्हें मंजूरी मिलनी चाहिए। इस संबंध में यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने कहा कि सोमनाथन समिति की रिपोर्ट के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी। अब निर्णय सुप्रीम कोर्ट के हाथ में है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं।