उत्तरकाशी: बड़कोट में पुजारी का मकान जलकर राख, देहरादून में कार में आग से हड़कंप
बड़कोट के चपटाडी गांव में मां भगवती रेणुका के पुजारी का एक दो मंजिला लकड़ी का घर आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया। घर में रखा हुआ सारा सामान भी राख हो गया। जानकारी के अनुसार, ग्रामसभा चपटाडी के निवासी और रेणुका मां के पुजारी रावल शांति प्रसाद सेमवाल के इस घर में आग लग गई थी।
यह भी पढ़ें:इंदौर: महालक्ष्मी मंदिर में रातभर दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, परिवार सहित पहुंचे श्रद्धालु
ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण लकड़ी का घर और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने देर शाम तक आग पर काबू पाने का काम जारी रखा। पीड़ित परिवार के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग की है।