Uttarakhand

उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद पर महापंचायत आज, रामलीला मैदान में सुरक्षा चाक-चौबंद, ड्रोन से होगी निगरानी

रामलीला मैदान में आज देवभूमि विचार मंच द्वारा मस्जिद के विरोध में महापंचायत आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में हैदराबाद के विधायक और हिंदूवादी नेता टी. राजा के अलावा स्वामी दर्शन भारती और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) एवं बजरंग दल के प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने शहर को सात जोन और पंद्रह सेक्टरों में विभाजित किया है और यातायात को डायवर्ट करने के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।

बीते चार महीनों से क्षेत्र में मस्जिद विवाद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 24 अक्टूबर को मस्जिद विरोध में आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान पथराव और लाठीचार्ज की घटनाओं में 9 पुलिसकर्मी और 27 अन्य लोग घायल हो गए थे। अब इस विवाद के समाधान के लिए महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसे प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी है।

महापंचायत को लेकर रामलीला मैदान में व्यवस्थाएं तेज़ी से की जा रही हैं। संयोजक कीर्ति सिंह ने बताया कि आयोजन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहीं, उत्तरकाशी की नव नियुक्त एसपी सरिता डोबाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।

अतिरिक्त पुलिस बल के रूप में टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी, चार सीओ, नौ इंस्पेक्टर, पांच सब-इंस्पेक्टर, नौ सहायक सब-इंस्पेक्टर, और दो कंपनियां पीएसी को तैनात किया गया है। हरिद्वार से सबसे अधिक बल बुलाया गया है, और आसपास के थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों को भी मुख्यालय में ड्यूटी पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें :उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद पर महापंचायत कल, हिंदूवादी नेता टी राजा के आने की संभावना

विधायक टी. राजा अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रहे हैं, और उनके खिलाफ कई कानूनी मामले भी लंबित हैं। महापंचायत के दौरान शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने आयोजकों को शर्तों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *