जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाते हुए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी को भरोसा दिया कि उनकी सरकार किसी भी जरूरतमंद के इलाज में आर्थिक समस्या को बाधा नहीं बनने देगी। एक महिला ने अपने परिजन का इलाज मेदांता अस्पताल में कराने की आर्थिक कठिनाई का जिक्र किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने उसे आश्वासन दिया और कहा, “अस्पताल में भर्ती कराकर डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लीजिए।”

मुख्यमंत्री ने सभी जरूरतमंदों से कहा कि वे चिंता किए बिना अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं, और जो भी धनराशि की आवश्यकता होगी, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और उन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है, उनके इस्टीमेट को जल्द से जल्द शासन तक पहुंचाया जाए ताकि उन्हें मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता मिल सके।

योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लगभग 150 लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान संवेदनशीलता और गंभीरता से किया जाएगा ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत न पड़े।

यह भी पढ़ें :शिमला अग्निकांड: रोहड़ू के सेरी गांव में भीषण आग, चार घर राख; एक गाय की मौत

इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोसेवा में भाग लिया। उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के निर्देश दिए।

Share.
Leave A Reply