उत्तराखंड: देसी शराब के कांच के पव्वों पर रोक, नए वित्तीय वर्ष से टेट्रा पैक में होगी बिक्री
शीतला खेड़ा में एक शराब की दुकान से मिलावटी देशी शराब बरामद होने के बाद बृहस्पतिवार को लक्सर क्षेत्र में भी एक अवैध मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ। इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में मिलावटी देशी शराब तैयार की जा रही थी, जिसे खाली कांच की बोतलों में भरा जा रहा था।
घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए, आबकारी विभाग ने कांच की बोतलों में देशी शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 से यह शराब टेट्रा पैक में बेची जाएगी। आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर हरिद्वार जिले की सभी शराब दुकानों की गहन जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें :नए साल की पहली बैठक में एसएसपी देहरादून का सख्त रुख, थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश
जांच के दौरान शीतला खेड़ा की एक दुकान और लक्सर क्षेत्र की अवैध फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में शराब, खाली बोतलें, ढक्कन, सिरिंज आदि जब्त किए गए। इस फैसले का उद्देश्य मिलावट पर रोक लगाना और उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।