Udham Singh Nagar: पुलिस ने 3.86 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को पकड़ा, आरोपी ने किया नशे की लत का खुलासा
काशीपुर में पुलिस ने 3.86 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
प्रतापपुर पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई देवेंद्र सामंत अपनी टीम के साथ गुरुवार रात गश्त पर थे। इस दौरान रामनगर रोड स्थित एसआरएफ फैक्टरी के पीछे शांतिनगर की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिस ने मोहल्ला किला के निवासी मोबिन को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 3.86 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
यह भी पढ़ें :15 हजार का इनामी अंतरराज्यीय नकबजन दिल्ली से गिरफ्तार, दून पुलिस की बड़ी कामयाबी
पूछताछ में आरोपी ने खुद को नशे का आदी बताया। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की और आरोपी को कोर्ट में पेश किया।