उधम सिंह नगर: 29 ग्राम स्मैक के साथ महिला और युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
खटीमा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला समेत दो लोगों को 29.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
शनिवार रात सितारगंज मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोका। बाइक पर सवार युवक की तलाशी लेने पर उसके पास 16.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम शमशेर सिंह, निवासी माधोटांडा, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) बताया।
यह भी पढ़ें :नैनीताल: नए साल का जश्न शुरू, पर्यटकों की भीड़ से हल्द्वानी-भीमताल में लगा जाम
बाइक पर पीछे बैठी महिला के पास से 12.67 ग्राम स्मैक मिली। उसने अपना नाम मुनारा, निवासी मोहल्ला रजवाड़ा, माधोटांडा बताया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे बिसौटा, नानकमत्ता से स्मैक खरीदकर लाए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की।