उधम सिंह नगर: पति की आंख खुली तो पत्नी फंदे पर लटकी मिली, रात को हुआ था विवाद
वार्ड 11 में हुई एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी प्रीति (32) ने आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह जब पति राहुल चंद्रा की नींद खुली, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी पंखे के हुक से लटकी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही राहुल ने परिजनों को सूचित किया और प्रीति को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद एसओ जसवीर सिंह चौहान और एसआई मुकेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि 14 साल पहले प्रीति और राहुल का विवाह हुआ था। प्रीति एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम करती थीं। कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसे परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने शांत कराया था। इसके बाद सभी अपने-अपने कमरों में सो गए। राहुल ने बताया कि उसे यह पता ही नहीं चला कि प्रीति ने कब यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: सीएयू पर 25 करोड़ की अनियमितताओं का आरोप, पुलिस जांच लगभग पूरी
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। सीओ विभव सैनी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।