उत्तराखंड

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो तीर्थयात्रियों कि मौके पर मौत।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में हादसे हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बता दें कि ये हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर खांकरा के पास हुआ है। खबर है कि यहां यात्रियों का एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे द्वारा बताया गया है कि 18 जून को दिल्ली से कुछ लोग केदारनाथ यात्रा पर आए थे। DL 14 C 5070 नंबर की एक होंडा अमेज में यात्री सवार थे। वहीं,अचानक गाड़ी अनियंत्रित हुई और गहरी खआई में समा गई।

यह भी पढ़ें – *प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और गर्जना की संभावना, मौसम विभाग ने किया Orange Alert जारी।*

वहीं,इस हादसे में जतिन डागर पुऔर उनकते मित्र विशाल की दर्दनाक मौत हो गई। घर वालों ने फोन किया लेकिन हादसे की वजह से वो फोन नहीं उठा रहे थे। घर वालों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने बुधवार को जतिन और विशाल की जानकारी पुलिस को दी। खोजबीन में दोनों के मोबाइलों की लोकेशन खांकरा के पास की मिली। इसके बाद पुलिस ने नदी किनारे सर्च अभियान चलाया। दोनों के शव श्रीनगर की ओर सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे अलकनंदा नदी किनारे मिले। परिजनों ने शवों को शिनाख्त कर ली है। दोनों शवों को क्रेन की सहायता से रेस्क्यू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *