उत्तराखंड

नीती घाटी में कड़ाके की ठंड के बीच जमे झरनों का आकर्षण, रोमांचित करने पहुंचे पर्यटक

नीती घाटी इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रही है। भले ही यहां बर्फ न हो, लेकिन रात के समय तापमान शून्य से नीचे जाने के कारण बहते झरने, नदियां और गदेरे जमने लगे हैं, जो एक अद्भुत नज़ारा पेश कर रहे हैं। ठंड के बावजूद पर्यटक इन जमे हुए प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेने घाटी का रुख कर रहे हैं।

पर्यटकों के आगमन से घाटी में रौनक बढ़ गई है। दिल्ली, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लोग यहां पहुंच रहे हैं। उनकी सुविधा के लिए घाटी के गमशाली और मलारी जैसे गांवों में इन दिनों कई दुकानें और होम स्टे खुले हुए हैं। इससे उन्हें खाने-पीने और ठहरने में कोई समस्या नहीं हो रही।

हालांकि पहले शीतकाल में यह घाटी वीरान हो जाती थी और स्थानीय लोग प्रवास पर चले जाते थे, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। हल्की बर्फबारी और पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने यहां की गतिविधियों में नया उत्साह भर दिया है। ठंड से जमे झरने और नदियां पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बन गए हैं, जहां वे खूब सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में बर्फबारी: चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी, यमुनोत्री धाम बर्फ की चादर में लिपटा

घाटी के इस बदलते रूप से स्थानीय लोग भी उत्साहित हैं। पर्यटकों की बढ़ती तादाद ने न केवल उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए हैं बल्कि इस क्षेत्र को एक नया पहचान भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *