आज एक बार फिर बदली मौसम ने करवट, राजधानी Dehradun और Mussoorie में हुई झमाझम बारिश की बौछार, गर्मी से मिली राहत।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली। जी हां आपको बता दें कि राजधानी Dehradun में करीब एक हफ्ते बाद झमाझम बारिश हुई। वहीं, Mussoorie में भी मेघ जमकर बरसे। Mussoorie में बारिश से हल्का कोहरा भी छाया हुआ है। वहीं, बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी।
वहीं, मौसम वैज्ञानिकों कि मानें तो, इस बार मानसून के देरी से विदा होने की संभावना है, ऐसे में सितंबर में प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने की आशंका हैं। इस बार बंगाल की खाड़ी में मजबूत System नहीं बना। जिसके चलते राज्य में बारिश कम हुई।
आपको बता दें कि अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है। इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी और अब मानसून के देरी से ही विदा होने के आसार हैं। बता दें कि आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड से मानसून 30 सितंबर को विदा लेता है, लेकिन इस बार यह अक्तूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है।