सावधान: आज आठ जिलों में भारी बारिश का Red Alert जारी,बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के आठ जिलों में बुधवार को भारी बारिश का Red Alert जारी किया गया है। वहीं, अन्य पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए Yellow Alert जारी किया है। वहीं,मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।
वहीं, भारी बारिश के बीच पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाने, चौकी प्रभारियों को High Alert रहने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए थाने और चौकियों में बचाव कार्य के लिए जरूरी सामानों को भी एकत्र करने को कहा है। साथ ही क्षेत्र में हर वक्त गश्त करने के निर्देश भी पुलिस कप्तान ने दिए हैं।
आपको बता दें कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सभी अपने पास उपलब्ध संसाधनों को तैयार रखें,प्रशिक्षित कर्मचारियों को चिह्नित कर उन्हें Alert Mode पर रहने को कहें,क्षेत्र में बहने वाले नदियों, नालों के आसपास रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें शहर, कस्बों में लगातार बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति है, लिहाजा यातायात प्रबंधन के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू करें,भारी बारिश के बीच सभी कर्मचारी चौपहिया का इस्तेमाल करें, सभी बरसाती पहनकर ड्यूटी करेंगे और Control Room के संपर्क में रहें, किसी भी आकस्मिकता के मद्देनजर शेल्टर होम का चिह्नीकरण करें।