Uttarakhand

कूड़ा बीनने की आड़ में फैक्ट्री से 30 लाख की चोरी, 10 घंटे में खुलासा

दिनांक 11/12/2024 को वादी श्री शिवशंकर पुत्र ध्रुवेश रंजन निवासी सुन्दरवाला, (जनरल मैनेजर हिमालयन पावर मशीन कंपनी कुआवाला हर्रावाला डोईवाला) देहरादून ने थाना डोईवाला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी फैक्ट्री HIMALAYAN POWER MACHINE MFG.C0. में अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री की खिडकी का ग्रिल तोडकर अन्दर घुसकर काफी मात्रा में पोर्टेबल जनरेटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले इपोर्टेड व कीमती काँपर के पार्ट, अल्टरनेटर, स्वार्टटर मोटर स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कोइल मैग्नेट रोटर तथा एल्मूनियम पार्ट (कीमत करीब 30 लाख रूपये) चोरी कर लिये गये है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-360/2024 धारा-305 (ए)331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

घटना के तत्काल अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना स्तर से प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन एवं लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति के हुलिए की जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही पतारसी / सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, तथा दिनाँक 11/12/2024 को मुखबिर की सूचना पर देहरादून रोड, कुआंवाला पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 1- बसन्त साहनी पुत्र जरोखी साहनी 2-गणेश साहनी पुत्र श्री सुक्तु साहनी 3- पूनम पत्नी श्री गणेश साहनी को लोडर सं0-UK07CB9474 ( छोटा हाथी) में HIMALAYAN POWER MACHINE MFG.C0. फैक्ट्री से चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

पूछताछ का विवरणः-

 

अभियुक्तों ने पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग कूडा-कबाड बीनने का कार्य करते है। कूडा-कबाड बीनने के बहाने HIMALAYAN POWER MACHINE MFG.C0. फैक्ट्री में रैकी कर मौका मिलने पर फैक्ट्री की खिडकी तोडकर फैक्ट्री मे बनने वाले पोर्टेबल जनरेटर में इस्तेमाल किये जाने वाले इपोर्टेड व कीमती काँपर पार्ट, अल्टरनेटर , स्वार्टटर मोटर स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कोइल मैग्नेट रोटर तथा एल्मूनियम पार्ट आदि चोरी कर लिया। साथ ही बताया कि फैक्ट्री में बनने वाले जनरेटर में जो सामान लगता है वो सभी कॉपर (तांबा) का है, जो कि ऊँचे दामों पर बिकता है, इसलिए वे लोग उक्त कॉपर के पार्ट को तोडकर/जलाकर थोडा-2 कर थोक का कार्य करने वाले कबाडियों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है।

गिरफ्तार अभियुक्त विवरण

1-बसन्त साहनी पुत्र जरोखी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-28 वर्ष

2-गणेश साहनी पुत्र सुक्तु साहनी निवासी आजाद कालोनी गोविन्दगढ़ खुड़बुड़ा कोतवाली नगर देहरादून स्थायी निवासी सरवारा उम्र- 28 वर्ष

3-पूनम पत्नी गणेश साहनी निवासी आजाद कालोनी गोविन्दगढ़ खुड़बुड़ा कोतवाली नगर देहरादून उम्र- 24 वर्ष

 

बरामदगी विवरण

 

1-अल्टरनेटर 24 (अन्दर लगने वाले)

2-अल्टरनेटर 33 (स्टार्टर मे लगने वाले)

3-अल्टरनेटर 57 (बाहर लगने वाले)

4-अल्टरनेटर 02 (अन्दर लगने वाले बडे)

5-बड़े अल्टरनेटर 05 (बिना काँपर)

6-छोटे अल्टरनेटर 02 (बिना काँपर)

7-कॉपर वायर कटी हुयी (करीब 60 कि0ग्रा0)

 

(बरामद सामान की अनुमानित कीमत 30 लाख रु०)

पुलिस टीम

1-उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट

2-हे0कानि0 देवेन्द्र सिंह

3-कानि0 धर्मेन्द्र सिंह

4-कानि0 कुलदीप सिंह

5-कानि0 नापु0 विकास रावत

6-म0कानि0 बबीता रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *