उत्तराखंड

पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला,दस वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद से ही महिला को किया जा रहा है प्रताड़ित

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि देहरादून सहस्रधारा रोड निवासी महिला ने पैरा एथलीट व बैंक शाखा प्रबंधक पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप है कि 10 वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद से ही महिला को प्रताड़ित किया जा रहा।

बताया जा रहा है कि उन्होंने पति से अपनी व बच्चों की जान का खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। महिला मूल रूप से लखनऊ और पति दिल्ली का रहने वाला है।

वहीं,पुलिस को दी शिकायत में मीनाक्षी शुक्ला शर्मा ने बताया कि उनके पति ऋषिकांत राष्ट्रीय स्तर के पैरा एथलीट हैं और उन्हें स्पोर्ट्स कोटे से केनरा बैंक में शाखा प्रबंधक की नौकरी मिली है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ऋषिकांत उन्हें पीटते हैं और इस दौरान घर का सामान भी तोड़ते हैं।

इसी के साथ आरोप है कि पूर्व में उनके पति टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत घर का काफी कीमती सामान तोड़ चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक की उम्र सात वर्ष और दूसरे की पांच वर्ष है। मीनाक्षी ने पति से अपनी व बच्चों की जान का खतरा बताया है।

सोमवार को भी पति ने उन्हें पीटा। जिसकी शिकायत करने वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित महिला हेल्पलाइन पहुंची। आरोपित को इसकी भनक लग गई और वह उसका पीछा करते हुए हेल्पलाइन के पास पहुंच गया।

आरोप है कि वह हेल्पलाइन से बाहर निकलीं तो ऋषिकांत ने उसे फिर से पीटा और उनकी कार को भी क्षति पहुंचाई। मीनाक्षी ने पुलिस को दी तहरीर में सुरक्षा की भी मांग की है

उधर, शहर कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का है। महिला की तरफ से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर प्रारंभिक जांच की जा रही है। फिलहाल महिला को घर भेज दिया गया है। यदि फिर से पीटने की बात सामने आती है तो आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *