पत्नी पर लगा अपने ही पति को जहर पिलाने का आरोप, महिला के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है यहां देहरादून नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जी हां आपको बता दें कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित ने उसके पति को जहर पीने के लिए मजबूर किया।
बताया जा रहा है कि रीता देवी निवासी अपर राजीव नगर ने नेहरू कालोनी थाने में तहरीर दी है कि उनके पति राजेंद्र उपजिलाधिकारी सदर, देहरादून कार्यालय की कार पार्किंग में पर्ची काटने का काम करते थे। वहीं, सात सितंबर को रजनी उनके घर आई। इस दौरान उनका बेटा घर में था। रजनी अपने साथ बोतल में पेट्रोल लाई और अपने ऊपर छिड़क लिया।
वहीं, रजनी ने उसके पति राजेंद्र को अपशब्द कहे। आरोप है कि रजनी एक और बोतल में कुछ पेय पदार्थ लेकर आई थी और राजेंद्र को पीने के लिए कहा। रजनी के कहने पर राजेंद्र ने वह पी लिया।
आपको बता दें कि रीता का कहना है कि यह बात उनके बेटे ने उसे बताई। जब वह घर पहुंची तो पति राजेंद्र की तबीयत खराब मिली। गंभीर हालत में उन्हें कोरोनेशन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, चिकित्सक ने बताया कि उनके पति की मृत्यु जहर के कारण हुई है। थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।