केदारनाथ धाम में लगातार दो दिन से मौसम खराब, अलकनंदा और मंदाकिनी नदी ने लिया विकराल रूप।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि अगर आप केदारनाथ जा रहे हैं तो ध्यान दीजिए। बता दें कि केदारनाथ धाम में लगातार दो दिन से मौसम खराब है। खराब मौसम का असर यात्रा पर भी पड़ना शुरू हो गया है।यात्रियों की संख्या में अब कमी आने लगी है। इसके अलावा केदारनाथ के लिए संचालित होने वाली 4 हेली सेवाएं वापस चली गई हैं।
वहीं, अब घोड़े-खच्चर भी धाम से वापस लौटने लगे हैं। बीते दो दिनों से मौसम खराब होने की वजह से हेली सेवाएं भी उड़ान नहीं भर पाई। निचले क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। उधर अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर हैं।
आपको बता दें कि मानसून की बारिश होने से पहले ही यहां स्थिति बिगड़ने लगी है। अलकनंदा और मंदाकिनी दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। अलकनंदा अपने मूल बहाव क्षेत्र से लगभग पन्द्रह मीटर दूर तक फैलकर बह रही है। इस वजह से लोगों को नदी किनारे जाने नहीं दिया जा रहा है। वहीं, मंदाकिनी नदी भी उफान पर दिख रही है। ऐसे में हमारी भी अपील है कि नदियों के किनारे जाने से बचें।