उत्तराखंड का मौसम: बदलते हालात, कभी धूप तो कभी सर्द छांव, ठंड से लोग बेहाल
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में जहां शानदार धूप खिली हुई है, वहीं तराई और भाबर क्षेत्रों में सूरज का नामोनिशान नहीं है और कड़ाके की सर्दी ने लोगों को परेशान कर रखा है। बृहस्पतिवार सुबह हल्द्वानी, रुद्रपुर, और बाजपुर में घना कोहरा छाया रहा। रुद्रपुर में बादल भी आसमान में मंडराते रहे। हल्द्वानी, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, थल, और बागेश्वर जैसे इलाकों में भीषण ठंड का असर साफ देखा जा सकता है।
बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज हवाओं के कारण दिनभर ठंड बनी रही। लोग दुकानों और ठेलों के पास अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे, जबकि दफ्तरों में हीटर और ब्लोअर का सहारा लिया गया। ठंड के चलते व्यापार पर भी असर पड़ा, और दुकानदारों ने समय से पहले दुकानें बंद कर दीं। दूसरी ओर, पहाड़ों में धूप खिलने के कारण मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें :देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ के लिए बसों की बुकिंग आज से शुरू, जानें पूरी जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि तराई और भाबर में कोहरे का प्रभाव जारी रह सकता है।