उत्तराखंड

मौसम विभाग ने इन 3 जिलों में किया भारी बारिश का Yellow Alert जारी, रहें सावधान!

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में मौसम का अंदाज बदला हुआ है, लेकिन भारी वर्षा का क्रम फिलहाल धीमा पड़ गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों के डेरे के बीच हल्की बारिश हो रही है। देहरादून में मंगलवार तड़के पड़ीं बौछारों से उमस गायब हो गई। वहीं आज तीन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं, इससे पहले सोमवार को देहरादून के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में दिनभर उमस ने बेहाल किया। धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई।

इसी के साथ मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। देहरादून, चंपावत और नैनीताल में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह तो आप सभी जानते हैं कि प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हालांकि, देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बादलों और धूप की आखं-मिचौनी चलती रही। जिससे उमस ने बेहाल किया। कुमाऊं में कहीं-कहीं बौछारों का दौर जारी रहा।

आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। देहरादून, चंपावत व नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में तीव्र बौछारों के एक से दो दौर होने की आशंका है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान सामान्य के आसपास बना रह सकता है।

देखिए शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 34.8, 24.8 ,ऊधमसिंह नगर, 35.4, 26.6 , मुक्तेश्वर, 23.1, 15.0 , नई टिहरी, 25.6, 18.6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *