प्रदेश में जल्द लागू होने वाला है Uniform Civil Code, जानिए इससे जुड़ी कुछ मुख्य बातें।
Uttrakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Uttrakhand में जल्द ही Uniform Civil Code लागू की जाएगी समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। माना जा रहा है कि एक पखवाड़े के भीतर समिति सरकार को रिपोर्ट सौंप देगी। Uniform Civil Code का ड्राफ्ट तैयार होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने Tweet करते हुए लिखा ‘ प्रदेशवासियों से किए गए वादे के अनुरूप आज 30 जून को समान नागरिक संहिता का Draft तैयार करने हेतु बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही देवभूमि Uttrakhand में Uniform Civil Code लागू किया जाएगा। उधर Draft कमेटी की सदस्य जस्टिस(रिटायर्ड) रंजना प्रसाद देसाई ने दिल्ली में इस संबंध में Media से बात की। उन्होंने कहा कि Uttrakhand के प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का मसौदा अब पूरा हो गया है।
Draft के साथ विशेषज्ञ समिति की Report जल्द ही मुद्रित की जाएगी और Uttrakhand सरकार को सौंपी जाएगी। बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी भाषणों में कहा था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर यहां Uniform Civil Code लागू की जाएगी। Uniform Civil Code का विषय बीजेपी के एजेंडे में सबसे ऊपर रहा है। इसके लिए मई 2022 में समिति का गठन हुआ था। गठन से लेकर अब तक समिति ढाई लाख से अधिक सुझाव Online और Offline माध्यम से प्राप्त कर चुकी है। Uttrakhand समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का Draft तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। प्रदेश में समान नागरिक संहिता को Model के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे केंद्र के साथ ही दूसरे राज्यों के लिए भी राह आसान होगी।