यहां आज से स्कीइंग-स्नोबोर्डिंग का रोमांच शुरू, इतने 16 साल बाद पहुंचे कई राज्यों के खिलाड़ी
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है 16 सालों बाद प्रदेश विटंर गेम्स एसोसिएशन(Winter Games Association) की तरफ से ये आयोजन हो रहे सेना के साथ ही कई राज्यों के खिलाड़ी औली पंहुच गए हैं। उत्तराखंड में जोशीमठ के पास स्थित औली में फरवरी और मार्च के पहले हफ्ते में भी अच्छी बर्फ गिरी थी, जिसके बाद उत्तराखंड विंटर कैंप एसोसिएशन ने एक ओपन चैंपियनशिप का आयोजन किया है।
बताया जा रहा है कि चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तर प्रदेश के खिलाडियों के साथ ही ITBP और सेना की टीम भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों से दो-दो हाथ करेंगे। ये सभी टीमें औली पंहुच चुकी है।
वहीं,आज 11 बजे से ये प्रतियोगिताएं शुरू हो जायेंगी और अगले दो दिनों तक ये खेल चलेंगे। खेलों में स्कीइंग और स्नो-बोर्डिंग जैसे खेल शामिल हैं। आपको बता दें इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन 16 साल बाद हो रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि पिछले 16 सालों तक यहां इस मौसम तक ऐसी बर्फबारी नहीं हुई थी, अब इस साल फरवरी और मार्च के पहले हफ्ते में अच्छी बर्फबारी होने से आयोजकों के इस ओपन चैंपियनशिप का आयोजन किया है।