टिहरी में ततैया के झुंड का हमला: पिता-पुत्र की मौत से गांव में छाया शोक
**उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक पिता और उसके छोटे बेटे की ततैया के झुंड के हमले में मौत हो गई। यह घटना जौनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा तुनेटा की है, जहां पिता सुंदरलाल (47) अपने आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल की ओर जा रहे थे। जंगल में प्रवेश करते ही अचानक कई ततैया ने उन पर हमला कर दिया। पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए उसे अपने ऊपर लेट गए, लेकिन ततैया का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा था। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, और जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत उन्हें उप जिला चिकित्सालय मसूरी पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों का उपचार किया, लेकिन उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि वे बच नहीं सके। डॉक्टर के एस चौहान ने बताया कि दोनों को ततैया ने बुरी तरह से काटा था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुंदरलाल परिवार का एकमात्र भरण-पोषण करने वाला सदस्य था। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वन विभाग द्वारा इस परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे इस कठिन समय में सहारा पा सकें।इस दर्दनाक घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया है और सभी की आंखों में आंसू ला दिए हैं।
यह भी पढें- उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर की शुरुआत: 6.55 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, फोन से करें सकेंगे रिचार्ज