सोमवती अमावस्या: हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गंगा घाट खचाखच भरे
सोमावती अमावस्या के अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। गंगा घाटों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। इस विशेष स्नान के आयोजन के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरकी पैड़ी और अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी सतर्कता और संयम के साथ निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि हर जोनल अधिकारी वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करके भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करें और यातायात योजना का कड़ाई से पालन करें।
एसपी सिटी पंकज गैरोला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि सुरक्षा के लिए 12 पुलिस उपाधीक्षक, 17 निरीक्षक, 43 उपनिरीक्षक, 169 आरक्षी, और 41 महिला आरक्षी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जल पुलिस, घुड़सवार पुलिस, बीडीएस-डॉग स्क्वायड, और पीएसी बल को भी तैनात किया गया है।
सुरक्षा प्रबंधों के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालु कतार में ही आगे बढ़ें और महिला घाटों पर तैनात कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ निभाएं। किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए कंट्रोल रूम को सतर्क रखा गया है।