UP

यूपी: बेटी को गोद में लेकर थाने पहुंची महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई;

मुरादाबाद से अनोखा मामला सामने आया है। एक महिला अपने बेटी को गोद में लेकर थाने पहुंची। महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। महिला की जिद के आगे परिवार और पुलिस भी बेबस दिखी।मुरादाबााद के कुंदरकी इलाके के एक गांव निवासी महिला अपनी बच्ची के साथ बुधवार दोपहर को थाने पहुंची। महिला पुलिस से की शिकायत में प्रेमी के साथ जाने की बात कही। परिजनों व अन्य लोगों के समझाने के बाद भी महिला प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। महिला एक दिन पहले मंगलवार को अपने प्रेमी के साथ चली गई थी।कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का गांव के ही युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवक अविवाहित है। महिला मंगलवार को प्रेमी के साथ चली गई थी। इस पर महिला का पति व परिजनों ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर में कार्रवाई की मांग की थी। बुधवार दोपहर को महिला अपनी बच्ची के साथ कुंदरकी थाने में पहुंच गई। महिला के साथ उसका प्रेमी नहीं था। महिला ने पुलिस से कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी और उसके साथ शादी करना चाहती है।कुछ ही देर में थाने में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर महिला के परिजन भी थाने पहुंचे।

यह भी पढ़ें _Roorkee Crime: भगवानपुर में युवक की हत्या, ईदगाह के नजदीक पुलिया के नीचे मिला शव, एक दिन से था गायब ।

परिजनों ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी रही। इस दौरान पंचायत ने भी समाधान खोजने का प्रयास में जुटी नजर आई। देर रात में महिला के प्रेम-प्रसंग का मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि थाना इलाके के एक गांव से एक महिला के पति ने शिकायतीपत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी पड़ोस में ही रहने वाले युवक के साथ घर से चली गई है। महिला बुधवार दोपहर को अपने बच्ची के साथ थाने में आ गई। दोनों पक्षों में समझौता की बात चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *