उत्तराखंड

Rakshabandhan के खास मौके पर बुझ गया इस घर का चिराग, सड़क हादसे में हो गए 19 साल के युवक की मौत।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक ओर जहां पूरा देश Rakshabandhan मना रहा है, वहीं त्योहार के इस मौके पर उत्तराखंड के एक घर में मातम पसर गया। जी हां आपको बता दें कि पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक हादसे में 19 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि उसका 18 वर्षीय साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि हादसा जिला मुख्यालय से सटे धमोड़ क्षेत्र में हुआ। यहां स्कूटी सवार दो युवक घाट से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में घाट की तरफ जा रहे कैंटर की स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं स्कूटी सवार दूसरा युवक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल है। इस सड़क हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान बालाकोट थरकोट निवासी 19 वर्षीय राहुल पुत्र रविंदर के रूप में हुई। वहीं घायल युवक का नाम योगेश बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि योगेश ऐचोली का रहने वाला है। पुलिस ने हादसे के बारे में जैसे ही राहुल के परिजनों को बताया, वहां कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार कैंटर चालक की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *