हाईवे किनारे बैग में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
नेशनल हाईवे के किनारे एक बैग में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और सिटी पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और इसे पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।
घटना बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है, जब एनएच 74 काशीपुर हाईवे के पास मोहनपुर नंबर एक गांव में कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। बच्चों ने हल्दी के खेत में एक संदिग्ध बैग देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बैग खोला तो उसमें प्लास्टिक की पन्नी में लिपटी एक महिला का शव मिला। महिला के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था और उसकी नाक से खून बह रहा था। महिला की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच अनुमानित की गई है।
यह भी पढ़ें:कोर्ट के आदेश की अवहेलना और दलित उत्पीड़न के मामलों में दोषियों को सजा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ सिटी निहारिका तोमर के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।