राज्यस्तरीय समिति करेगी तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए अंतिम चयन, 8 अगस्त को होगा सम्मान समारोह
यह लेख राज्य सरकार द्वारा तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार के संबंध में है, जिसमें महिलाओं को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।
महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग को जिलास्तरीय आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और अब राज्यस्तरीय समिति द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री, रेखा आर्या ने कहा कि ये पुरस्कार महिलाओं की उपलब्धियों को मान्यता देते हैं और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई थी।
उन्होंने यह भी बताया कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शिता से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के प्रत्येक जिले से तीन-तीन आवेदन तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए आए हैं। वहीं, आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए पौड़ी गढ़वाल से सबसे ज्यादा 15 आवेदन आए हैं, जबकि अन्य जिलों जैसे अल्मोड़ा से सात, देहरादून से छह, हरिद्वार से नौ, टिहरी गढ़वाल से आठ, नैनीताल से नौ, ऊधम सिंह नगर से 12, चमोली से नौ, बागेश्वर से तीन, पिथौरागढ़ से नौ, चंपावत से तीन और रुद्रप्रयाग, चंपावत, उत्तरकाशी से तीन-तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें:– कांवड़ मेले के दौरान चंडीघाट चौकी पर पथराव: अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चयनित महिलाओं को 8 अगस्त को आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।