दुष्कर्म हुआ दिल्ली की युवती से: बरेली में युवक ने दूसरे समुदाय से लूटी आबरू, अस्पताल खोला था साझेदारी में
बरेली में दिल्ली की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती अस्पताल संचालिका है। उसने अपने बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर किराये के भवन में अस्पताल शुरू किया। आरोपी भी अस्पताल में साझेदार है। बाद में उसने अस्पताल भी हड़प लिया। दिल्ली से बरेली आकर अस्पताल का संचालन करने वाली युवती से दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म किया। उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद अस्पताल भी हड़प लिया। विरोध करने पर उसके साझेदार पर जानलेवा हमला किया गया। एडीजी के आदेश पर इस मामले में आरोपी नदीम समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।पूर्वी दिल्ली के मधु बिहार की रहने वाली युवती ने एडीजी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि जुलाई 2022 वह अपने बिजनेस पार्टनर के साथ बरेली में अस्पताल खोलने के संबंध में आए थे। यहां अलीशेर खान से मुलाकात हुई। इसके बाद भवन किराये पर लिया। एग्रीमेंट होने के बाद युवती व उसके बिजनेस पार्टनर ने किराए के भवन में अस्पताल निर्माण में करीब 90 लाख रुपये खर्च कर दिए। इसके बाद 10 सितंबर 2022 को अस्पताल का संचालन शुरू हो गया।इसी दौरान अलीशेर खान का पुत्र नदीम युवती व उसके साझेदार को एक होटल में ले गया। खाना खिलाकर अस्पताल लाया। यहां बिजनेस पार्टनर को ऊपर एक केबिन में बैठाकर कुछ कागजात देखने को दिए। इसी दौरान नदीम युवती को अस्पताल का प्रथम तल दिखाने ऊपर ले गया। यहां एक केबिन में ले जाकर युवती से कहा कि वह बिजनेस पार्टनर का साथ छोड़ दे। वह दोनों मिलकर अस्पताल हड़प लेते हैं। इतना सुनते ही युवती बिफर पड़ी। नदीम को खरी खोटी सुनाई। इस पर नदीम ने उसे बेड पर गिरा दिया व रुमाल उसके मुंह पर रखकर दबा दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद नदीम ने उससे दुष्कर्म किया। मोबाइल से वीडियो बना ली।वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी घटना के बाद नदीम ने युवती को धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देगा। युवती का कहना है कि डर के कारण वह खामोश रही। बाद में अलीशेर खान व उसके बेटे अस्पताल के हिसाब किताब में बेईमानी करने लगे। युवती ने बीती 18 मई को दुष्कर्म की बात अपने साझेदार बिजनेस पार्टनर को बताई। इस पर बिजनेस पार्टनर ने अलीशेर खां को फोन पर घटना की जानकारी देते हुए अस्पताल बुलाया। बिजनेस पार्टनर ने जब अलीशेर व उसके लड़कों से दुष्कर्म की वीडियो डिलीट करने को कहा तो झगड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें _चुनाव परिणाम 2024: कांग्रेस को दी मुसलमान-दलित मतदाताओं ने लाइफ लाइन, फिर खड़ी हुई यूपी में पार्टी
आरोप है कि अलीशेर व उसके लड़कों ने बिजनेस पार्टनर पर जानलेवा हमला किया। इतना ही नहीं बाद में अस्पताल का नाम दूसरा रख लिया व धमकी दी कि अब दोबारा अस्पताल में मत आना वरना हत्या कर देंगे।एडीजी के आदेश पर कैंट पुलिस ने अलीशेर खान उसके पुत्र नदीम, अजीम, मुजीब व तौफीस के खिलाफ दुष्कर्म, जानलेवा हमला करना व जान से मारने की धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।