समान नागरिक संहिता की अध्यक्ष ने विधि आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात, कई विषयों पर की चर्चा।
Uttrakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने शुक्रवार को विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) ऋतुराज अवस्थी से नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में शिष्टाचार भेंट की।
वहीं, मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के संबंध में अभी तक हुए कार्य की सामान्य जानकारी राष्ट्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष के साथ साझा की। वहीं, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर अभी तक बेसिक कंसल्टेशन का कार्य हो चुका है। यूसीसी पर काफी काम किया जा चुका है। राज्य में समान नागरिक संहिता के सभी हितधारकों से चर्चा भी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें – *वीकेंड के चलते पहाड़ों की रानी Mussoorie में उमड़ पड़ी पर्यटकों की भारी भीड़,जाम खोलने में छूट गए पुलिस के पसीने।*
आपको बता दें कि यूसीसी की उप समितियों ने विभिन्न धर्मों, समुदायों, हितधारको व वर्गों से इस संबंध में विचार विमर्श किया है। सभी राजनीतिक दलों के साथ भी इस संबंध में बैठक कर ली गई है। साथ ही इसको लेकर सुझाव भी प्राप्त कर लिए गए हैं। रंजना देसाई ने कहा कि यूसीसी पर अभी हमारी बैठके निरंतर जारी हैं। वहीं, हमारी अपेक्षा है बनाया गया हमारा ड्राफ्ट सभी को पसंद आए। इस दिशा में हमें सभी समुदायों का सहयोग मिल रहा है |